Citing the popular election slogan 'Modi Hain To Mumkin Hain', US Secretary Of State Mike Pompeo has sought to take the bilateral relationship with India to the next level and said that Trump and Modi Administration have a unique opportunity to make it happen.
पीएम मोदी के दोबारा सत्ता में वापसी पर अमेरिका काफी खुश नजर आ रहा है । साथ ही दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने को लेकर भी कई प्रयास किए जा रहे है । इस बीच यूएस मंत्री माइक पॉम्पियो ने पीएम मोदी के चुनावी नारे को दोहराते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है ।
#PMModi #Mikepompeo #Modihaintomumkihain